उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
करंट से युवक की मौत के बाद परिजनों ने लगाया जाम, जलभराव की समस्या बनी मुसीबत

क़स्बा बानपुर मे बरसात का पानी घर मे भर जाने के बाद 19 वर्षीय युवक पुष्पेंद्र कुशवाहा पुत्र गोविन्द कुशवाहा टिल्लू चलाकर अपने घर मे भरे बारिस के पानी को निकाल रहा था, टिल्लू मे आ रहे करंट के कारण उसकी मौत हो गई, जिसे इलाज हेतु टीकमगढ़ ले जाया गया, जिसे चिकित्सको ने मृत घोषित किया।
आज कस्बा के थाना बानपुर के बाहर उसी युवक की लाश को रखकर सैकड़ो लोगो ने रोड जाम किया और घरो मे भरे पानी को निकलने की मांग की,।