महरौनी तहसील के ग्राम पड़वा में जलभराव की स्थिति का निरीक्षण करने पहुंचे प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद

ललितपुर, महरौनी।
महरौनी तहसील अंतर्गत ग्राम पड़वा में जलभराव की समस्या को लेकर प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद ने सोमवार को गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।
प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलभराव से हुए नुकसान का तत्काल आंकलन किया जाए और इसकी रिपोर्ट शीघ्र तैयार कर शासन को भेजी जाए। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ितों के साथ है और हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
ग्रामवासियों ने मंत्री के सामने सड़क पर भरे पानी, खेतों में नुकसान, और रोजमर्रा की समस्याओं को रखा। मौके पर मौजूद अधिकारियों को मंत्री ने निर्देश दिए कि जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त की जाए, साथ ही भविष्य में ऐसी स्थिति न बने इसके लिए स्थायी समाधान निकाला जाए।
ग्राम में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने मंत्री का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि सरकार उनके साथ खड़ी है। इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार, जल विभाग और पंचायत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
मंत्री ने आश्वस्त किया कि जलभराव से प्रभावित हर परिवार को मदद मिलेगी और इसके लिए प्रशासन को तेजी से कार्यवाही करनी होगी।