वृद्धाश्रम में केयर टेकर नशे में मिला, मीनू के अनुसार नहीं मिल रहा खाना, जज के निरीक्षण में खुली पोल

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय वृद्धाश्रम, रामनगर का निरीक्षण कराया गया।नरेन्द्र कुमार झा, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के निर्देशन में आज मयंक जायसवाल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ललितपुर द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय वृद्धाश्रम, रामनगर का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्धजनों के कमरों, भोजनशाला एवं अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। निरीक्षण में कमियाँ पाई गईं,जिसमें
शासन द्वारा निर्धारित मेन्यू के अनुसार वृद्धजनों को भोजन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।पूर्व निरीक्षण में दिये गये निर्देशों के बावजूद आश्रम में लाइट एवं विद्युत पंखों की अतिरिक्त व्यवस्था नहीं की गई है।आश्रम परिसर में साफ-सफाई की स्थिति अत्यंत असंतोषजनक पाई गई।
कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर पाया गया कि एक कर्मचारी के विगत 15 दिनों से दस्तखत नहीं है। पूछताछ पर केयरटेकर द्वारा बताया गया कि वे साप्ताहिक रूप से आते हैं, परंतु उपस्थिति दर्ज नहीं करते।
स्टॉक रजिस्टर के निरीक्षण में भी कई अनियमितताएं पाई गईं।विशेष रूप से यह गंभीर विषय रहा कि आश्रम के केयरटेकर दामोदर शर्मा निरीक्षण के समय नशे की हालत में पाए गए।इन सभी कमियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु अवगत कराया गया ।