नवांगतुक वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता (मेनलाइन) का हुआ स्वागत

ललितपुर। वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता (मेनलाइन) झांसी विष्णु कुमार गुप्ता के झांसी मंडल से मुख्यालय प्रयागराज स्थानांतरण होने पर वरिष्ठ खंड अभियंता सिग्नल ललितपुर कार्यालय समस्त स्टाफ द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नवांगतुक वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता मेनलाइन झांसी की गरिमामय उपस्थित रही। विदाई कार्यक्रम समारोह में वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता (मेनलाइन) विष्णु कुमार गुप्ता को समस्त सिग्नल रेल परिवार ललितपुर द्वारा माल्यार्पण कर एवं बुके देकर स्वागत किया एवं समस्त ललितपुर स्टाफ की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर उनकी विदाई की। नवांगतुक वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता (मेनलाइन) आशीष श्रीवास्तव का माल्यार्पण एवं बुके देकर झांसी मंडल में आने पर ललितपुर डिपो द्वारा ललितपुर में स्वागत किया गया। विदाई समारोह कार्यक्रम में सहायक मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार संचार अभियंता ललितपुर मनोज कुमार, अजय कुमार सीएसआई, कमलेश यादव एसएसई, वैभव गुप्ता एसएसई, विभूति नाथ ठाकुर, असित रंजन, नितिन शर्मा, नीरज अग्रवाल, संजय मोदी, यशवीर सिंह एवं ललितपुर सिग्नल एवं टेलीकॉम समस्त परिवार उपस्थित रहा।