ललितपुर स्टेशन में चलाया गया विशेष टिकट जांच अभियान , बिना टिकिट 251 यात्रियों को पकड़ा गया , 203725 रुपए का जुर्माना वसूला गया

ललितपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को सुबह से शाम तक विशेष टिकिट चैकिंग अभियान चलाया गया ,जिसमें 251 यात्रियो को बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा तथा सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने जैसे कार्यो में संलिप्त पाए जाने पर उनसे 203725 रुपए जुर्माना वसूला गया ।
जानकारी देते हुए उत्तर मध्य रेलवे,झांसी मंडल के
जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार को ललितपुर रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के दिशा-निर्देशन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व में विशेष टिकिट जांच अभियान चलाया गया ,इस दौरान टिकट निरीक्षण दल एवं रेल सुरक्षा बल की संयुक्त टीमों ने ट्रेनों के साथ-साथ स्टेशनों के प्रतीक्षालयों, खानपान स्टॉलों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी सतर्कता पूर्वक निगरानी और जांच की।
इस विशेष टिकट जांच अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा तथा सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने में संलिप्त कुल 251 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे कुल 203725 रुपए का जुर्माना वसूल कर रेलवे राजस्व में जमा किया गया।
इस अभियान में चेकिंग स्टाफ जमशेद खान, दिनेश कुमार साहू, भूपेंद्र मीणा, देवी सिंह मीणा, हामिद खान आदि तथा रेल सुरक्षा बल के जवानों सहित अन्य कर्मचारियों मौजूद रहे ।