ललितपुर में तालाब मे मिला किसान का शव , पुत्र ने जताई पैर फिसलने से तालाब में गिरने की आशंका

ललितपुर में मंगलवार को सुबह खेत पर गए किसान की तालाब में डूबकर मौत हो गई ,घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया । किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।
कोतवाली सदर अंतर्गत ग्राम बिरारी निवासी 48 वर्षीय किसान राम बख्त कुशवाहा मंगलवार की सुबह खेत पर गया हुआ था ,जब वह घर कुछ देर तक लौट कर नहीं आया तो पुत्र उसने खोजते हुए खेत पर पहुंचा , जहां उसने देखा कि उसके खेत मे खोदे गए तालाब में पिता का शव पानी मे उतराता मिला। पुत्र सन्तोष कुशवाहा ने बताया कि उसके पिता चार भाई एक बहन में सबसे बड़े थे ,उनके दो पुत्र एक पुत्री है । वह खेती किसानी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था । पुत्र ने पैर फिसलने से तालाब में गिरने की आशंका जताई है ।
कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया ।