उत्तर प्रदेशक्राइमधर्म/अध्यात्मराजनीतिराज्य
हिंदूवादी संगठनों के आक्रोश के बाद जागा रेलवे प्रशासन, दीवार से हटाए जा रहे देवी देवताओं के चित्र

रेलवे स्टेशन के सामने दीवाल पर बने भगवान के चित्र पर बाथरूम वाले मामले पर हिंदूवादी संगठनों के आक्रोश के बाद रेलवे के आधिकारी जागे दीवाल पर करवाया पेंट,बजरंग सेना सहित हिंदूवादी संगठनों में दिखा था आक्रोश,मौके पर मौजूद बजरंग सेना टीम ने पुताई करवाकर भगवान के चित्र को हटवाया,पुलिस कर्मी द्वारा बाथरूम का मामला आया था सामने