उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
पड़वा गांव के एक घर में 14 घंटे में निकले 16 सांप , भय के मारे रात भर नहीं सो सके ग्रामीण , सुबह सपेरे ने एक सांप को जिंदा पकड़ा, सपेरा बोला छोटी नागिन को पकड़ा

ललितपुर जिले के ग्राम पडवां में एक घर में 14 घंटे के अंतराल में 16 सांप निकलने से गृह स्वामी परेशान हो गया , एक सांप को बुधवार की सुबह सांप पकड़ने वाले को बुलाया गया ,,उसने एक सांप को बड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा और उसे सुरक्षित छोड़ दिया । वही सांप पकड़ने वाले युवक कहना है कि यह छोटी वाली नागिन है और बहुत जहरीली होती है ।