सुसाइड नोट लिख महिला ने फांसी लगाकर दी जान, कुछ दिन पहले ही आई थी मायके

ललितपुर। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला गोविंद नगर में विवाहिता ने मायके में सुबह सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत है। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है। बताया गया है कि कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला गोविंदनगर में शाबरीन पत्नी आमिर ने कमरे में सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि महिला की शादी मध्य प्रदेश के जिला टीकमगढ़ में हुई थी। कुछ दिनों पूर्व ही महिला ससुराल से अपने मायके मोहल्ला गोविंदनगर में आई हुई थी। मृतका के मायकेजनों ने बताया कि शाबरीन सुबह खाना खाकर कमरे में चली गई थी। काफी देर तक नहीं लौटी तो परिजन उसे खोजने के लिए गये, जहां उन्होंने देखा कि शाबरीन रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर झूल रही है। मृतका के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने ससुरालीजनों पर आत्महत्या को प्रेरित किये जाने के आरोप लगाये है।