एकराय होकर धारदार हथियार लेकर धमकाने का आरोप

ललितपुर। तालाबपुरा डोंडाघाट में रहने वाले राजदीप यादव पुत्र प्रमोद कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि बीती 13 जुलाई की शाम करीब 5 बजे वह बीज गोदाम डोंडाघाट की सीढिय़ों पर बैठा था, तभी अचानक से राजवीर यादव पुत्र भूपेन्द्र सिंह अपने दो अज्ञात साथियों के साथ एकराय होकर आया और लात-घूसों व डण्डों से मारपीट कर दी। इस हमले में उसे नाक व मुंह से खून निकल आया। घायल होकर वह कोतवाली पहुंचा, जहां से अस्पताल के लिए वह निकला तो उक्त लोगों ने घर के सामने रोक लिया और जान से मारने की धमकी दी। बताया कि भूपेन्द्र सिंह पुत्र रामनिवास, युवराज, राजवीर पुत्रगण भूपेन्द्र सिंह ने फिर से एकराय होकर धारदार हथियार से लैस होकर उसके घर पहुंचे और नानी सुशीला को गालियां देते हुये धमकाया। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191 (2), 115 (2), 352, 351 (3) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।