उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

तालबेहट पुलिस ने चार जुआरी दबोचे

 

ललितपुर। कोतवाली तालबेहट पुलिस ने गश्त के दौरान चार जुआरियों को धर दबोचे में सफलता हांसिल की है। उप निरीक्षक बलराम शर्मा ने बताया कि वह उ.नि. सूरज सिंह, हे.कां. विक्रम विशाल द्विवेदी, कां.लतीफ व कां.अंकित शर्मा के साथ गश्त करते हुये पेट्रोल पम्प पर पहुंचे, जहां मुखबिर ने सूचना दी कि नया बस स्टेण्ड डाक बंगला के सामने बैठकर कुछ लोग टॉर्च की रौशनी में ताश के पत्तों से हारजीत की बाजी लगा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर दविश दी। इस दौरान पुलिस ने चार जुआरियों को धर दबोचा। पकड़े गये जुआरियों के नाम मोहल्ला चौबयाना पुराना बस स्टेण्ड निवासी सलमाान पुत्र शहजाद, अरविन्द रजक पुत्र भगवत, ओरछा गेट बाहर महानगर झांसी के कसाई मण्डी निवासी अब्बास कुरैशी पुत्र कल्ला कुरैशी और तालबेहट के ग्राम खांदी अंतर्गत मजरा टेकरी निवासी सुरेश यादव पुत्र धर्मसिंह बताये गये हैं। पुलिस ने पकड़े गये जुआरियों के पास से जामा तलाशी के दौरान 630 रुपये व माल फड़ से 1800 रुपये बरामद किये हैं। पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *