अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने का लगाया आरोप

बाँसी पुलिस चौकी इंचार्ज को प्रार्थना पत्र देते हुए अवैध रूप से पिलाट पर कब्जे रोकने के लिए राजनंदिनी पुत्री सरमन कुशवाहा ने दिया प्रार्थना पत्र पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेने से किया इनकार चौकी इंचार्ज में खुद न्याय करते हुए कहा कि जिसकी जमीन थी उसको दिला दी गई है तुम्हारी रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाएगी प्रार्थिनी द्वारा बताया गया कि ग्राम बाँसी के भूमि संख्या 854 मैं न्यायालय द्वारा जमीन बिचाराधीन है जो की बाँसी निवासी भागवत, हजारीलाल, बृजेश,श्रीमती सीमा पत्नि बृजेश, शशि पत्नी स्वामी कुशवाहा, बाँसी के उक्त लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है जो कि यह जमीन अलग-अलग होने के बाद भी यह सभी लोग हमारी जमीन पर जबरदस्ती दबाव बनाकर कब्जा कर भारे और भारी संख्या में मिस्त्री और मजदूर लगाकर कब्जा किया जा रहा है और ना तो कब्जा धारी के पास कोई आदेश है ना ही पुलिस के पास कोई आदेश है फिर भी पुलिस द्वारा जबरन कब्जा करवाया जा रहा है एवं मेरी रिपोर्ट बाँसी चौकी में नहीं ली जा रही है उक्त सभी लोग मेरी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं