उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
24 घंटे में जनपद में हुई 42 मिली मीटर बारिश, विद्यालयों का हुआ अवकाश घोषित

ललितपुर। मानसून सीजन में बारिश का कहर लगातार जारी गुरुवार को हुई बारिश से जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई। विगत 24 घंटे में जनपद में 42 मिली बारिश हुई। जिसमें तहसील मड़ावरा में 39 मिली, ललितपुर सदर में 27 मिली, महरौनी में 47, पाली में 21 और तालबेहट में 80 मिली बारिश हुई।
खोले गए बांधों के गेट
ललितपुर में गुरुवार से हो रही बारिश के चलते राजघाट बांध के 8 गेट दो दो मीटर व माताटीला बांध के 20 गेट दो दो फुट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है । वहीं ललितपुर में पिछले 24 घंटे में 42 मिमी औसत बारिश हुई है । वहीं गोविन्द सागर बांध के भी 8 गेट खोले गए।