सरकार के दाबों की पोल खोलती यह तस्वीर, शमघाट घाट न होने के चलते बारिश में पॉलीथिन लगाकर ग्रामीण शव का अंतिम संस्कार करने को मजबूर

ललितपुर। जहां एक ओर जिला प्रशासन विकास के बड़े-बड़े दावे कर अपनी बाहवाही लूट रहा है, वहीं ब्लॉक बिरधा की ग्राम पंचायत कपासी ग्राम अमऊखेड़ा से मानवता को शर्मसार करने की तस्वीर सामने आई है। यहां ग्रामीणों को सड़क, नाली, सफाई से जूझना तो पड़ ही रहा है वहीं इंसान के मर जाने पर भी उसे सही तरीके से अंतिम संस्कार करने में भी परिजनों को असुविधा हो रही है, एक माह के अंदर मानवता को शर्मसार करने वाली दूसरी घटना सामने आई है, जहां गांव में शमशान घाट न होने की वजह से मृतक के दाह संस्कार के लिए ग्रामीणों को पॉलीथिन का सहारा लेकर उसका अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है, जिससे यही लगता है कि प्रशासन जिले में कहां तक विकास कर चुका है।
बताते चलें कि ग्राम अमऊखेड़ा में एक महीने के अंदर दूसरी घटना सामने आई है जब ग्रामीण बरसात के समय में शमशान घाट न होने के चलते दाह संस्कार करने के लिए पॉलीथिन को चारों तरफ पकड़कर अंतिम संस्कार करने में लगे हुए है। ऐसा नहीं है कि प्रशासन को इसकी जानकारी न हो लेकिन इसके बाद भी प्रशासन द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
इन दिनांे बरसात जिले में जमकर कहर बरपा रही है, जिससे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त बना हुआ है, कई जगह जल भराव की स्थिति बनी हुई तो अब तक कई ग्रामों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है, लेकिन इसके बाद भी जिला प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है।