वृद्ध ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

ललितपुर। आज सुबह कोतवाली के मुहल्ला गोविंद नगर में एक वृद्ध नदी किनारे लगे पड़ें पर रस्सी से फांसी के फंदे पर लटका मिला। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं आस पास के लोगों ने घर वालों को जानकारी दी। घर वालों ने लोगों की सहायता से उसे फांसी के फंदे से उतर कर जिला चिकित्सालय ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया ।
बताया गया है कि कोतवाली के मुहल्ला गोविंद नगर निवासी 60 बर्षीय फूलचंद पुत्र गोविन्द धानक तीन माह से मानसिक बीमार था जिस का ईलाज ग्वालियर चल रहा था। आज सुबह 7 बजे उसने मोहल्ले के पास से निकलीं नदी पर लगे पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। उसे फांसी के फंदे पर लटका देख आस पास के लोगों ने घर वालों को सूचना दी, घर वालों ने लोगों की सहायता से उसे फंदे से उतार कर जिला चिकित्सालय ले गए जहां पर चिकित्सा ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मृतक के दो पुत्र में से बड़े पुत्र ने बताया की मृतक ढोल बजाने का कार्य करता था। करीब 3 माह से वह मानसिक बीमार था जिस का ईलाज चल रहा था।