उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
राष्ट्रीय लोक दल युवा जिलाध्यक्ष की कार से पहले जाखलौन रोड पर गौवंश की हुई थी मौत उसके बाद तुवन चौराहा पर विद्युत पोल के बाद डिवाइडर से टकराई थी नेक्सोन कार

कार चालक समेत दो घायल, देर रात हुयी घटना
ललितपुर। नई कार और अंधी रफ्तार का तालमेल बीती रात ठीक बैठ गया। नतीजा यह हुआ कि कार पहले जाखलौन रोड पर गौवंश में टक्कर मारी, जिससे एक गौवंश की मौत हो गयी, जबकि दूसरी गाय को घायलावस्था में उपचार के लिए पशु अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद फिर से अंधी रफ्तार से भाग रही कार तुवन चौराहा के पास डिवाइडर से जा टकराई।
हालांकि इस हादसे में किसी की मौत तो नहीं हुयी, लेकिन कार सवार समेत दो घायल अवश्य हुये, जिन्हें एम्ब्युलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि टक्कर लगने के बाद कार में मौजूद सभी एयरबैग खुल गये। अब पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।