उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
हाइवे पर रफ्तार का कहर, ट्रक व कार में जोरदार टक्कर, कार के एयर बैग ने बचाई कार सवारों की जान

ललितपुर। मंगलवार की दोपहर NH 44 हाईवे पर वेन्यू कार की रोंग साइड ट्रक से जाकर जोरदार टक्कर हो गई टक्कर इतनी जोरदार थी की काले रंग की वेन्यू कार के एयरबैग खुल गए बताया गया कि कार सवार युवक टीकमगढ़ से ललितपुर आ रहे थे। वहीं एयर बैग खुलने से बची युवकों की जान व युवकों को खरोच भी नहीं आई।