ललितपुर: शिक्षक की शिकायत लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचे ग्रामीण

शिक्षक के खिलाफ लामबंद हुये अभिभावक
विद्यालय में मनमानी और अभद्रता से नाराज
शपथपत्र पर की जिलाधिकारी से शिकायत
ललितपुर। विद्यालय में शिक्षक को मनमानी और छात्रों तथा अभिभावकों से अभद्रता से नाराज ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को शपथपत्र देकर दबंग शिक्षक को कार्यवाही करते हुये हटाने की मांग की गई। तहसील क्षेत्र के ग्राम झरकौन निवासी ग्रामीणों द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष अबीरसिंह लोधी के नेतृत्व में जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत करते हुये बताया कि विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक अपनी मनमानी और चालचलन से स्कूल का माहौल खराब किये हुये है जिसकी भाषाशैली और क्रियाकलापों से स्कूली छात्रों खासकर छात्राओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों ने शपथपत्र पर आरोप लगाते हुये बताया कि उक्त शिक्षक विद्यालय समय मे महिला अनुदेशक से साथ बैठकर मनमानी करता है जब बच्चों द्वारा पढ़ाने को कहा जाता तो उनके साथ अभद्रता और मारपीट की जाती है। आरोप है कि उक्त शिक्षक संगठन का दुरुपयोग कर अधिकारियों पर दबाव बनाकर आयेदिन विद्यालय से गायब रहता है जिसके द्वारा वापस लौटकर स्कूली अभिलेखों में हेराफेरी और व्हाइटनर लगाकर विभागीय अधिकारियों को गलत सूचनायें दी जाती हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं एवं स्टाफ के आपसी मनमुटाव के प्रकरण में बीईओ नगरक्षेत्र तथा मड़ावरा द्वारा संयुक्त जांच की जा रही है जिसमें बीती 09 जुलाई को जांच समिति द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया जिसमें ग्रामीणों द्वारा विद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं और शिक्षक द्वारा की जा रही मनमानी के आरोप लगाये गये थे। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि विद्यालय की छात्र संख्या शिक्षकों के अनुपात में काफी कम जबकि स्कूल में तीन पूर्णकालिक शिक्षक और दो अनुदेशक तैनात हैं, विद्यालय सरप्लस की श्रेणी में आता है। ग्रामीणों ने बताया की उक्त शिक्षक की पूर्व में भी कई बार शिकायतें की गई लेकिन कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई। ग्रामीणों द्वारा उक्त दबंग शिक्षक पर आवश्यक कार्यवाही करते हुये अन्यत्र स्थानांतरण करने की मांग की गई। शिकायती पत्र एवं शपथपत्र पर एसएमसी अध्यक्ष अबीरसिंह लोधी, शेरसिंह, मनोहर लोधी, अनेकसिंह लोधी, जोधन अहिरवार, दीपचंद, घूमन बुनकर, जोराबल, सोनसिंह लोधी, रामपाल सहरिया, राजेश विश्वकर्मा, भागीरथ, ब्रजभान, सुकदीन, राकेश, मनोज अहिरवार समेत विभिन्न ग्रामीण मौजूद रहे।