उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
रात 09:30 पर खुलेंगे गोविंद सागर बांध के गेट

गोविंद सागर बाँध के भराव क्षेत्र में जल का आवक अधिक होने के कारण बाँध के 8 गेटों को 4 – 4 फीट से आज दिनांक 23.07.2025 को रात्रि के 9:30 से खोले जायेगे। जिससे लगभग 3856 क्यूसेक पानी की निकासी होगी। पानी रपटा से नीचे रहेगा।