उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
पानी की आवक को देखते हुए बढ़ाई जाएगी बांधों की जल निकासी

ललितपुर। बीते 24 घंटे से लगातार बरिश हो रही है जो अभी भी जारी है। स्थिति पर बांघ प्रबंधन अपनी नज़र बनाए हुए हैं।
राजघाट बांध के जल भराव क्षेत्र में लगातार पानी की आवक को देखते हुए । बांध का निर्धारित लेवल बनाए रखने के लिए जो सुबह से गेट खोलकर कर 35000 क्यूसेक जल निकासी की जा रही है। उसे बड़ाकर कर दोपहर 12.00 बजे से लगभग 75,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा l पानी की आवक और अधिक होने पर इसे और अधिक भी बड़ा जा सकता है l
वहीं दूसरी ओर गोविंद सागर बांध के जल भराव क्षेत्र में पानी की आवक अधिक होने के कारण दोपहर 12:00 से 12 गेटों को बढ़ाकर 16 गेटों को 6-6 फीट खोलकर डिस्चार्ज 5784 से बढ़ाकर 10450 क्यूसेक किया जाएगा। पानी रपटे के ऊपर रहेगा।अधिकारियों ने नदी के किनारे से दूर रहें की अपील की है।