उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
बिजली विभाग व जीएसटी के खिलाफ व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

ललितपुर। बिजली विभाग व जीएसटी के खिलाफ पूरे प्रदेश में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के आव्हान पर जिला इकाई द्वारा बरसते पानी में सैकड़ो व्यापारियों के साथ मिलकर जगदीश मंदिर से कलेक्ट्रेट तक जीएसटी व बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया है उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेसन द्वारा बिजली की दरो में 40 प्रतिशत और सरचार्ज को दुगना करने का प्रस्ताव रखा गया है। जिसके लागू होते ही उपभोक्ताओं को कई गुना अधिक बिजली का बिल देना पड़ेगा। जिसका प्रतिकूल प्रभाव उद्योग व व्यापार पड़ेगा। इसके साथ ही जीएसटी विभाग की मनमानी के खिलाफ कार्रवाई की मांग।