उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
शहजाद नदी का जलस्तर बढ़ने से गढ़िया घाट की नदी पर 10 फुट पानी

पानी मे ऐक मिनी ट्रक बह कर पुल के बीचो-बीच फंसा
लोग जान झोक में डालकर कर रहे हैं नदी पर
कस्बा बाँसी के गढ़िया घाट के पुल पर 10 फीट पानी आ जाने से बाँसी से टीकमगढ़ तक का संपर्क मार्ग पूरी तरह बाधित वही पानी के तेज बहाव में पराग दूध का ट्रक झांसी से बार जा रहा था पानी अधिक होने की वजह से लोगों ने चालक को काफी मना किया पर मौके पर कोई जिम्मेदार न होने से ट्राक चालक नहीं माना और पानी के तेज बहाव में ट्रक निकाल दिया ट्रक आधे पुल तक ही पहुंच पाया और बह गया गनीमत रही की ट्रक नदी के पुल पर लगे लोहे के पाईप से छिड गया किसी प्रकार स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक चालक को बाहर निकाल लिया गया है