महरौनी के ग्राम वीर और सुनवाहा में लेखपाल पर गंभीर आरोप, किसानों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

महरौनी तहसील के अंतर्गत ग्राम वीर और सुनवाहा के किसानों ने ग्राम लेखपाल आलोक त्रिपाठी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। किसानों का आरोप है कि लेखपाल बिना पैसों के कोई भी कार्य नहीं करते, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामवासियों ने बताया कि बीते दिनों आई अत्यधिक वर्षा के कारण उनकी फसलें बर्बाद हो गई हैं और कई गरीब किसानों के कच्चे मकान भी ध्वस्त हो चुके हैं। बावजूद इसके, लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर किसी भी प्रकार का सर्वे नहीं किया। इससे प्रभावित किसानों को सरकारी राहत योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा।
किसानों का गुस्सा तब और बढ़ गया जब ज्ञापन देने के लिए बुलाने पर भी उपजिलाधिकारी काफी देर से मौके पर पहुंचे। अंततः ग्रामीणों ने उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि लेखपाल आलोक त्रिपाठी के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी गरीब किसान इस प्रकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार का शिकार न हो।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई, तो वे सामूहिक रूप से तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
उप जिलाधिकारी ने किसानों को दिया आश्वासन