उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
2050 कुंटल गायब हुए गेहूं की पड़ताल के लिए टीम ने डाला डेरा

ललितपुर। थनवारा वीपेक्स सोसायटी द्वारा लाखों रुपए के गेहूं की डिलेवरी न करने का मामला अब तूल पकड़ गया है। मामले की पड़ताल के लिए शुक्रवार को पीसीएफ के ईडी व डीआर ने कार्यालय आकर बारीकी से जांच की। वहीं दोषियों के खिलाफ FIR के निर्देश भी दिए। वहीं कार्यवाही से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। विदित हो कि गेहूं खरीद के लिए थनवारा वीपेक्स सोसायटी को क्रय केंद्र बनाया गया था।