सदर विधायक ने आयोजित की जनचौपाल

ललितपुर। सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने विकास खंड विरधा की ग्राम पंचायत जाखलोंन में जनचौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे और उन्होंने विभिन्न जनसमस्याओं को सामने रखा। जनचौपाल के दौरान ग्रामीणों ने पेयजल संकट, राशन वितरण, सड़क मरम्मत, शौचालय निर्माण, वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की समस्याएं और अपेक्षाएं विधायक जी के समक्ष रखीं। सदर विधायक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान सदर विधायक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व वाली सरकार ग्रामीण क्षेत्र के चहुंमुखी विकास हेतु प्रतिबद्ध है और जनसुनवाई के माध्यम से लोगों की समस्याओं का तत्काल समाधान उनकी प्राथमिकता है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश कोन्ते , निवर्तमान मंडल अध्यक्ष श्यामबिहारी कौशिक, मंडल अध्यक्ष देशपत कुशवाहा , मनोहर अहिरवार, अजय अहिरवार, प्रदीप साहू, मंगल, अरविंद रजक, आशाराम, राकेश रजक, सोन सिंह राजपूत, विष्णु लिटोरिया, अशोक सिंह, प्रतिपाल सिंह, जितेंद्र रिछारिया, जिला स्तर से नामित नोडल अधिकारी के रूप में परियोजना निदेशक दीपक , खंड विकास अधिकारी विरधा इरशाद अहमद , खंड शिक्षा अधिकारी विरधा, संबंधित विभागों के अधिकारीगण, ग्राम प्रधान, बीडीओ विरधा, सचिव एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।