उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
बांध के गेट खुलने से निचले क्षेत्र में बन सकती है जल भराव की स्थिति

ललितपुर। गोविंद सागर बांध के भराव क्षेत्र में पानी की आवक अधिक होने के कारण रात 10 बजे से बांध के 12 गेटों को बढ़ाकर 15 गेट कर दिए जाएंगे। इन 15 गेटों को 6-6 फीट तक खोलकर पानी का डिस्चार्ज 5784 क्यूसेक से बढ़ाकर 9795 क्यूसेक किया जाएगा। इस वजह से पानी रपटे के ऊपर रहेगा। इससे निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, इसलिए प्रशासन ने निचले इलाकों को खाली करने की अपील की है । सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन ने बांध के जलस्तर और निचले इलाकों पर लगातार नजर रखे हुए हैं ।