उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
तालाब के पानी से कटी सड़क, राहगीरों को हो रही परेशानी

ललितपुर । कस्बा बार में तालाब से निकल रहे पानी ने सड़क कट दी है, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तालाब से निकलने वाले पानी ने सड़क को गहरे गड्ढे में तब्दील कर दिया है। अंधेरे में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। कस्बा वासियों ने प्रशासन से जल्द सड़क की मरम्मत किए जाने और तालाब के रिसाव को बंद करने की मांग की है। प्रशासन ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कि है जिससे लोगों में चिंता है, और उनका कहना है कि जब कोई बड़ी घटना होगी तभी प्रशासन की नींद खेलेगी। कल तक सड़क का कुछ हिस्सा गड्ढे में तब्दील था, अब पूरी सड़क कट गई है, जिससे हादसे के आसार और अधिक बढ़ गए हैं ।