उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
गोविंद सागर बांध के सभी 18 गेट खोले जाएंगे

ललितपुर। गोविंद सागर बांध के भराव क्षेत्र में पानी की आवक अधिक होने के कारण दोपहर 12:30 बजे से बांध के 16 गेटों को बढ़ाकर सभी 18 गेट कर दिए जाएंगे। इन 18 गेटों को 6-6 फीट तक खोलकर पानी का डिस्चार्ज 10450 क्यूसेक से बढ़ाकर11754 क्यूसेक किया जाएगा। इस वजह से पानी रपटे के ऊपर रहेगा। इससे निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, इसलिए प्रशासन ने निचले इलाकों को खाली करने की अपील की है । सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन ने बांध के जलस्तर और निचले इलाकों पर लगातार नजर रखे हुए हैं ।