उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरधा का बुरा हाल, स्वास्थ्य केंद्र में बैठे कुत्ते, घड़ी में नहीं डाले गए सैल

ललितपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरधा की हालत जस की तस है। मरीजों के बैठने के स्थान पर जानवर बैठे नजर आ रहे हैं।बताया गया कि दो महीने पहले ही घड़ी में सेल डले थे आज फिर यही समस्या आई सामने मरीज समय देखने को परेशान रहते तीमारदार लेकिन चिकित्सा अधीक्षक साहब को कहा टाईम है यह सब देखने का आते हैं और ओफिस में बैठ कर चलते बनते हैं। मानसून के मौसम में इस प्रकार की लापरवाही दयनीय है।