उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
शराब की दुकान से हो रही अवैध बिक्री, आबकारी विभाग मौन

ललितपुर । नगर में एक शराब के दुकानदार द्वारा शराब की अवैध बिक्री धड़ल्ले की जा रही है। कोतवाली से कुछ ही दूरी पर शराब की अवैध बिक्री कि जा रही है। आबकारी विभाग की लापरवाही के चलते,दुकानदार द्वारा सरकरी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
गौरतलब है कि आबकारी विभाग के ठीक नाक के नीचे, नगर के पुराना बस स्टैंड पर स्थित देशी शराब की दुकान से अवैध बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। दुकानदार समय से पहले और ओवर रेटिंग में शराब बेच रहे हैं, दुकानदार द्वारा खुले आम सरकरी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। आबकारी विभाग के अधिकारी नियमों का पालन नहीं करा पा रहे हैं, जिससे यह समस्या गंभीर बनी हुई है।