उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
रफ्तार का कहर, नाले में गिरी तेज रफ्तार कार, ग्रामीणों की मदद से कार में सवार सभी सकुशल निकाले गए

ललितपुर महरौनी मार्ग पर खितबास और छिल्ला के बीच नाले में कल रात्रि 10 बजे तेज़ गति के होने के कारण अनियंत्रित होकर एक कार नाले में गिरी, आसपास के ग्रामीणों ने कार में सवार सवारियों को बाहर निकाला, कार में सवार सभी सवारी है सकुशल। ट्रैक्टर से क्षतिग्रस्त हुए वाहन को निकालने का किया जा रहा है प्रयास।