उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

जब एसपी ने की जीजीआईसी की छात्राओं से वार्ता, बताए 112 के लाभ

पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं/छात्राओं को किया गया जागरूक ।

अभियान के तहत जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जाकर बालिकाओं/छात्राओं/महिलाओं को किया गया जागरूक

अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर व पुलिसउपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी के निर्देश के क्रम में, पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर द्वारा एन्टी रोमियों टीम के साथ कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत स्कूलों/कालेजों आदि जगहों पर जाकर बालिकाओं/छात्राओं/बालको को शासन व पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण स्वावलंबन हेतु चलाई जा रही विभिन्न विभागों की योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पी०एम० स्वानिधि योजना, पी०एम० सम्मान निधि योजना, वन स्टाप सेन्टर, आयुष्मान योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, प्रधानमंत्री फ्री सिलाई योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, कन्या सुमंगला योजना, महिला ई-हाट योजना तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112 , सी०एम० हेल्प लाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा हेल्प लाइन-102, एम्बुलेंस सेवा-108, महिला हेल्प लाईन-181, साईबर क्राईम हेल्प लाईन 1930 आदि के बारे मे जागरूक किया गया ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बालिकाओं/छात्राओं से वार्ता करते हुए बताया गया कि किसी भी प्रकार की मदद के लिये पुलिस/डायल-112 को सूचित करें जिससे तत्काल पुलिस द्वारा हरसंभव मदद की जायेगी ।

इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों द्वारा अपने -अपने सर्किल/थाना क्षेत्रों के प्रमुख बाजारों, कस्बा,चौराहों, स्कूलों/कॉलेजों, धार्मिक स्थलों तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर महिला पुलिस कर्मियों के साथ अभियान चलाकर बालिकाओं/छात्राओं/महिलाओं को जागरूक किया गया ।

*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद-ललितपुर*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *