उत्तर प्रदेशधर्म/अध्यात्मराजनीतिराज्य
विशाल कावड़ यात्रा का भव्य आयोजन

ललितपुर। सावन के सोमवार को एक दिव्य एवं भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें बछलापुर से अमझरा घाटी तक सैकड़ों शिव भक्तों द्वारा यात्रा में शामिल हुए। शिव भक्तों ने “जय महाकाल” के नारे लगाते हुए अपनी भक्ति और श्रद्धा का प्रदर्शित किया। गौरतलब है कि सावन माह में भगवान शिव की भक्ति का विशेष महत्व होता है । इस माह में भक्तों द्वारा श्रद्धा से नदी पर जाकर कावड़ में जल लेकर पैदल यात्रा कर शिव मंदिरों में पहुंच कर भगवान शिव का अभिषेक करते है।