मड़ावरा में रोहिणी बांध के गेट खुलने से दो पशु बहे, लोगों ने रेस्क्यू कर निकाला, नहीं बच सके

मड़ावरा में रोहिणी बांध के गेट खुलने से दो पशु बहे, VIDEO: लोगों ने रेस्क्यू कर निकाला, नहीं बच सके
ललितपुर के मड़ावरा में रोहिणी बांध के अचानक गेट खुलने से तलहटी में चर रहीं दो भैंसें पानी के तेज बहाव में बह गईं। और कुछ आगे जाकर पत्थरों के बीच में फंस गईं। इसके बाद लोगों ने पानी में घुसकर उनका रेस्क्यू किया। लेकिन, भैंसे बच नहीं सकीं। घटना बीते रोज की बताई जा रही। जिसका वीडियो अब सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, मड़ावरा कस्बा निवासी बिट्टू यादव की दो भैंसें रविवार को रोहिणी बांध की तलहटी में चर रही थीं। इसी बीच रोहिणी बांध का जलस्तर बढ़ने पर गेट खोलकर निकासी की गई। इससे पानी के तेज बहाव में दोनों भैंसें बह गई। कुछ दूर जाकर कोल्हू घाट नदी में पत्थरों के बीच फंस गईं। काफी समय तक पानी के बीच दोनों भैंसें फंसी रहीं। इसके बाद जैसे ही भैंसों के मालिक को घटना की जानकारी मिली तो स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें निकालने के लिए रस्सियों की मदद से रेस्क्यू किया गया। लेकिन, जबतक उन्हें बाहर निकाला दोनों भैंसे मर चुकी