दबंग व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर विधवा महिला बैठी अनशन पर

ललितपुर । कोतवाली के ग्राम घटवार निवासी एक विधवा महिल आपने परिवार सहित कलेक्ट्रेट परिसर मे दबंग व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर अनशन पर बैठी ।
बताया गया है कि कोतवाली के ग्राम घटवार निवासी रामा पत्नी स्वा हजारीलाल की गांव में जमीन है जिस के कुछ अंश पर उसका मकान बन है। जिसमें वह अपनी परिवार सहित निवास करती है, शेष जमीन खली है। जिस पर गांव के दबंग व्यक्तियों द्वारा लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है और उनकी भूमि पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। उसकी भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। जब उसने मना किया तो दबंग व्यक्तियों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। और जान से मारने की धमकी दे कर भाग गए । जिसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई । दबंग व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर वह परिवार सहित कलेक्ट्रेट परिसर मे अनशन पर बैठी ।