उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
अमनदीप डुली होंगे ललितपुर के नए जिलाधिकारी

ललितपुर। जनपद में विगत कई दिनों से नियुक्त जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी का स्थानांतरण प्रदेश के जिला बहराइच में किया गया है, वहीँ वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में विशेष सचिव, एपीसी शाखा, लखनऊ के पद पर कार्यरत अमनदीप डुली को जिलाधिकारी ललितपुर नियुक्त किया गया हैं। बताया गया है कि अमनदीप डुली 2015 बैच के आईएएस अधिकारी है।
बताया गया है कि पूरे प्रदेश में 23 आईएएस अफसरों के स्थानांतरण किये गए है, जिनमें जिला ललितपुर सहित 10 अन्य जिलों के जिलाधिकारी बदले गए है। अमनदीप डुली विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के पद पर रह चुके हैं व उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में सीडीओ के पद पर भी रह चुके हैं।