उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
गोविंद सागर बाँध के रात्रि के 8:00 बजे खोले जाएंगे गेट

ललितपुर। जनपद में लगातार हो रही बरिश कारण बांध के जल भराव क्षेत्र में लगातार पानी की आवक अधिक हो रही है। जिसकी स्थिति पर बांघ प्रबंधन अपनी नज़र बनाए हुए हैं।
बताया गया है कि आज गोविंद सागर बाँध के भराव क्षेत्र में जल का आवक अधिक होने के कारण । रात्रि के 8:00 बजे से बाँध के 12 गेटों को 4 – 4 फीट से खोले जायेगे। जिससे लगभग 5784 क्यूसेक पानी की निकासी होगी। पानी रपटा से नीचे रहेगा। lअधिकारियों ने नदी के किनारे से दूर रहें की अपील की है।