युवक ने लौटाया रुपयों से भरा बैग, पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

युवक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
ललितपुर। युवक ने रुपयों से भरा बैग लौटा कर पेश की ईमानदारी की मिसाल, पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
बताया गया है कि कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नझाई बाजार निवासी राकेश बडकुल प्रतिदिन की भांति अपनी दुकान पर जा रहे थे तथा अपने साथ एक बैग लिये थे, जिसमें कुल 8 लाख 70 हजार रूपये व हिसाब -किताव के प्रपत्र रखे हुये थे, जो रास्ते में गिर गया है। जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक दी,जिसपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखा। वहीं कोतवाली ललितपुर के मोहल्ला रामनगर निवासी कमल कुशवाहा पुत्र परमानन्द कुशवाहा को सड़क पर एक बैग मिला जिसमे 8 लाख 70 हजार रुपये थे। उसने पुलिस की मौजूदगी में बैक के मालिक राकेश बडकुल को सौंप कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। उसकी ईमानदारी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने प्रशस्ति पत्र देकर उसे सम्मानित किया।