उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
कचहरी में शराब पार्टी और जुआ के खिलाफ जिला बार एसोसिएशन का विरोध

कार्यवाही की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
ललितपुर। शाम को कचहरी परिसर में लगातार हो रहे शराब पार्टी व लगा रहे लाखो रूपये के जुआ फाड़ के खिलाफ जिला बार एसोसिऐशन ने एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को देकर कार्यवाही की मांग की।
एड. (महासचिव) महामन्त्री संतोष सिंह ने बताया कि आय दिन व न्यायालय अवकाश में कचहरी परिसर में खुरापाती लोगो द्वारा अधिवक्ताओं की सीटों पर बैठकर शाम 7 बजे से पूरी रात तक शराब पार्टी एवं लाखों रूपयों का जुआ खेला जाता है। वही अधिवक्ताओं की सीटों पर शराब की बोतलें, डिस्पोजल गिलास व अन्य सामाग्री को छोडकर गंदगी फैलाते है, अगर उने मना करते हैं तो वह लोग लडाई पर आमदा रहते है। इससे विवाद की स्थिति बनी रहती है जिससे अधिवक्ताओं में काफी रोष व्याप्त है।