नपा कर्मियों के साथ सफाई कर्मियों की वेतन दिलाने की मांग

नगर पालिका में प्रशासन नियुक्ति की फिर उठी मांग
सफाई कर्मियों ने जिलाधिकारी के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
ललितपुर। पालिका में तैनात समस्त सफाई कर्मचारियों व कार्यालय कर्मचारियों की वेतन दिलाये जाने की मांग को लेकर सभी सफाई कर्मियों ने लामबंद होकर जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। ज्ञापन में सफाई कर्मियों ने बताया कि नगर पालिका परिषद में विगत माह 24 जून 2025 को अध्यक्षा सरला जैन का आकस्मिक निधन हो गया था। जिसके बाद से अब तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी की तैनाती पालिका में न होने के कारण पालिका में तैनात समस्त सफाई कमचारी एवं कार्यालय के कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया गया है। 1 जुलाई 2025 से बच्चों के स्कूल प्रारम्भ हो गये हैं बच्चों के एडमिशन, स्कूल फीस, ड्रेस, कापी-किताबें नहीं ले पाना, कई परिवारों के अस्वस्थ्य चल रहे कर्मचारियों/ कर्मचारियों के परिजन को समय पर दवा, जांचें नहीं करा पाना। बैंकों से लिये लोन की किस्त समय पर जमा न कर पाने से सिविल स्कोर खराब होना व परिवार के भरण-पोषण करने में अनेकों समस्यायें उत्पन्न होने लगी हैं। इसलिए सफाई कर्मियों ने जिला प्रशासन से सफाई कर्मचारियों के सामने आने वाली अनेकों गम्भीर समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुये कर्मचारी, जनहित में पालिका में प्रशासनिक अधिकारी की तैनाती कर कर्मचारियों को वेतन दिलाये जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया है। ज्ञापन देते समय मंजीत करौसिया, नवल घावरी, अनिल अहिरवार, पंकज, संजय कुमार, ब्रजेश कुमार, विशाल, देवेश्वर, राकेश, सुमित, प्रवीण, राजेश, संजय, रामखिलावन, अरविन्द, सौरभ, कल्लन, गोपाल, निखिल, पूरनचंद्र के अलावा अनेकों सफाई कर्मी मौजूद रहे।