उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
झपट्टा मारकर महिला से मोबाइल छीन ले गये बाइक सवार बदमाश

ललितपुर। तालबेहट कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम चुरावनी निवासी विशाला लोधी पत्नी रमेश ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि बीती 27 जुलाई को अपराह्न 12 बजे वह कस्बा चौकी जीजीआईसी स्कूल के पास अपने मोबाइल से बात करते हुये पैदल जा रही थी। तभी एक काले रंग की मोटर साइकिल पर सवार होकर दो लड़के आये और उसका बीवो कम्पनी का मोबाइल फोन सिम सहित झपट्टा मारकर छीन ले गये। महिला ने बताया कि एक लड़का पीले रंग की टी-शर्ट व बाइक चलाने वाला सफेद रंग की टी-शर्ट पहने हुये था। उसने लड़कों की काफी खोजबीन करने का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं मिले तब उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार दो लड़कों के खिलाफ बीएनएस की धारा 304 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।