मेडिकल कॉलेज में फर्जी भर्ती का पर्दाफाश

लाखों की ठगी करने वाला पंकज पुरोहित जांच के घेरे में
ललितपुर। स्थानीय एक क्लीनिक में कार्यरत कथित कर्मचारी पंकज पुरोहित द्वारा ललितपुर मेडिकल कॉलेज में संविदा भर्ती के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में विवेक साहू, शंकर सेन, प्रमोद सेन, अमेन्द्र, मनीराम, फरहाद, हरिराम, नीरज और पंकज ग्वाला सहित कई पीडि़तों ने पुलिस अधीक्षक को सामूहिक रूप से शिकायत सौंपी।
ठगी की कहानी
आरोपी पंकज पुरोहित ने मेडिकल कॉलेज में संविदा नर्सिंग स्टाफ की फर्जी भर्ती दिखाकर विभिन्न लोगों से 45 हजार रुपये से 2 लाख तक की रकम वसूल की। बदले में फर्जी नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए, जिनकी तिथि 16 जुलाई 2025 बताई गई। पीडि़तों के अनुसार रकम की अदायगी के समय की वीडियो रिकॉर्डिंग एवं फोन-पे ट्रांजैक्शन के साक्ष्य भी उपलब्ध हैं।
धमकी और ब्लैकमेलिंग
जब पीडि़तों ने पंकज से अपने पैसे वापस मांगे, तो उसने आत्महत्या की धमकी दी और कहा कि मैं झूठा सुसाइड नोट लिखकर सबको जेल भिजवा दूंगा। पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318(4), 316(2), और 351(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने प्राथमिक जांच प्रारंभ कर दी है और आरोपी की भूमिका की गहराई से विवेचना की जा रही है।
प्रमुख पीडि़त नाम व क्षेत्र
विवेक साहू (तालाबपुरा), शंकर सेन (छिल्ला), प्रमोद सेन (सिगेपुर), अमेन्द्र (दिदौरा), मनीराम साहू (जुगपुरा), फरहाद (नेहरू नगर), हरिराम (खिरिया भरौनी), नीरज (जमौरा माफी), पंकज ग्वाला (घुसयाना) शामिल हैं।
इनका कहना है
हमने मेहनत की कमाई इस उम्मीद से दी थी कि नौकरी मिलेगी, लेकिन अब न नौकरी मिली और न पैसा वापस। न्याय की उम्मीद में पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।
पीडि़त विवेक साहू