उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में उतरी महिला सभा, एसपी को सौंपा ज्ञापन

 

समाजवादी महिला सभा जिलाध्यक्ष बोलीं मौलाना साजिद रशीदी पर की जाए कठोर कार्रवाई

ललितपुर। सड़क से संसद तक जनता की आवाज बुलंद करने वालीं मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी द्वारा की गयी अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में समाजवादी महिला सभा जिलाध्यक्ष राजकुमारी गौतम ने पदाधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर कठोर कानून कार्रवाई की मांग की है। महिला सभा जिलाध्यक्ष ने कहा कि मैनपुरी सांसद डिंपल यादव सड़क से लेकर संसद तक महिलाओं की आवाज उठातीं है। लगातार उनके हक एवं अधिकार दिलाने की बात करतीं हैं। बीते दिनों उन पर मौलाना साजिद रशीदी द्वारा उन पर अभद्र टिप्पणी उन पर अशोभनीय, अभद्र एवं घृणित टिप्पणी की है, जिसका समाजवादी महिला सभा कड़े शब्दों में निन्दा करती है। आगे कहा कि लगता है कि मौलाना मानसिक रूप से बीमार है। उन्होंने उक्त मौलाना पर कठोर से कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में समाजवादी महिला सभा आन्दोलन को बाध्य होगी। जिसकी जिम्मेदारी शासन एवं स्थानीय प्रशासन की होगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजकुमारी गौतम, जिला महासचिव चंद्रकला राजपूत, सुषमा देवी, रंजना, पार्वती, राधा, रचना, भजनलाल कुशवाहा, अभि जैन, तुलसीराम अहिरवार, अरशद मंसूरी, हरीसिंह यादव, आकिब मंसूरी, सचिन अहिरवार, मूरतसिंह यादव, नरेंद्र सिंह, गौरव विश्वकर्मा, रोहित राठौर, शहरोज खान, रोबनसिंह यादव, खिलान सिंह, अमन मंसूरी, राहुल रजक, विक्की रजक, रविकांत श्रीवास मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *