उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
नेहरू नगर में दो पक्षों में जमकर चले बेल्ट, वीडियो वायरल

ललितपुर। जिले के नेहरू नगर क्षेत्र में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि सरेआम दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक जा पहुंचा। वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर बेल्ट से हमला कर रहे हैं और जमकर हाथापाई हो रही है। घटना देर शाम की बताई जा रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक बेल्टों से एक-दूसरे को पीटते नजर आ रहे हैं, जबकि स्थानीय लोग बीच-बचाव का प्रयास कर रहे हैं।
अब तक इस मामले में पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के चलते लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।