उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

मनचलों के दो गुटों में खूनी संघर्ष

 

 

कस्बा बाँसी के चोराहे बार गढिया मार्ग पर मनचलो के दो गुटो मे चले लाठी डंडे एवं लत घुसे गुम्मा कस्बा बाँसी के इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल के बच्चों की छुट्टी होने पर चौराहे पर लड़कियां एवं बच्चे अपने घर जाने के लिए टैक्सी या बस का इंतजार करते हैं छुट्टी होते ही यहां मनचलों की भीड़ लगने लगती है आज किसी बात को लेकर दो गुटो में भारी भयंकर दबंगाई एव गुंडागिरी बीच चौराहे पर देखने को मिली चौराहे के कई दुकानदारों ने पुलिस को सूचना देते हुए कहा कि सहब यहां छुट्टी होते ही मन चलो की भीड़ लगने लगती है आप कुछ करीए बाँसी चौकी इंचार्ज अभिषेक पवार ने कार्यवाही का भरोसा देते हुए बच्चो एवं लडकियो को कहा कि आप लोग भय मुक्त रहें यदि कोई दिक्कत होती है तो तुरंत चौकी का नंबर या 112 नम्बर .लगाये ऐसे मनचलो पर सक्त कार्यवाही होगी मंचलो का मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *