उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

क्रशर मालिक की मनमानी से तबाह हुआ डगराना गांव, खनन अधिकारियों पर संरक्षण का आरोप

 

डगराना गांव में भारी खनन से ग्रामीणों का जीना हुआ दुश्वार

ललितपुर । जिले के बानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डगराना गांव में क्रशर मालिक की बेलगाम खनन गतिविधियों ने पूरे गांव की शांति को तहस-नहस कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि क्रशर संचालक को खनन विभाग के अधिकारियों का खुला संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते गांव में भारी पर्यावरणीय और सामाजिक नुकसान हो रहा है। गांव के बुजुर्गों का कहना है कि दिन-रात चलने वाले धमाकों और धूल के गुबार ने खेती को बर्बाद कर दिया है और पीने के पानी तक में मिट्टी भर चुकी है। एक बुजुर्ग ग्रामीण ने रोते हुए बताया, हमने उम्र भर पाई पाई जोड़कर मकान बनाया था। क्रशर के खनन से उसमें दरार पड़ गई । वही आस पास में भी घरों में भी दरार पड़ गई । खनन कार्य से जीना मुश्किल हो गया है। कोई हमारी सुनवाई करने वाला नहीं है। ग्रामीणों का आरोप है कि खनन अधिकारी क्रशर मालिक से मिले हुए हैं, जिससे कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती। शिकायतें करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *