उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

नवागंतुक जिलाधिकारी ने पत्रकारों से हुए रूबरू

सकारात्मक दिशा में कार्य करेंगे : अमनदीप डुली

 

लम्बे समय से बनी समस्याओं को प्राथमिकता से होगा निस्तारण

ललितपुर। कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे दिन नए जिलाधिकारी अमनदीप डुली ने पत्रकारों से मुलाकात की। सर्वप्रथम डीएम ने पत्रकारों से परिचय प्राप्त किया। जिलाधिकारी अमनदीप डुली ने कहा कि जिले में लम्बे समय से व्याप्त समस्याओं का समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाएगा। कहा कि सकारात्मक दिशा में कार्य किया जाएगा। नकारात्मक पहलुओं पर ध्यान ना देकर आगे बढ़ें। जिलाधिकारी ने जोर देते हुए कहा कि मीडिया भी प्रशासनिक व्यवस्था का अभिन्न अंग है। जो भी कार्य शासन से होते हैं उनका प्रचार -प्रसार करना और प्रत्येक छोटे बड़े मुद्दे जिला प्रशासन से शासन स्तर तक पहुंचाने का कार्य मीडिया द्वारा किया जा रहा है, जो सकारात्मक दिशा में सराहनीय है। बताते चलें कि वह मूल रूप से आंध्र प्रदेश के अनन्थागिरी से हैं और 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जिन्हे पहली पोस्टिंग झांसी में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में मिली थी। दूसरी पोस्टिंग बस्ती में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुप में, बलरामपुर में मुख्य विकास अधिकारी, गौतमबुद्धनगर में अति. कार्यकारी अधिकारी ग्रेटर नोयडा, लखनऊ में विशेष सचिव उ.प्र. सरकारी एपीसी ब्रांच तथा वर्तमान में ललितपुर में जिलाधिकारी के रुप में पदभार ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि जनपद में सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को तेजी से पूर्ण कराया जाएगा, पर्यटन स्थलों का विकास के साथ ही गौशालाओं की स्थिति सुदृण की जायेगी, अन्ना जानवरों के विचरण पर प्रतिबंध के ठोस उपाय किए जाएंगे। अवैध खनन पर अंकुश, स्वास्थ सेवाओं को और बेहतर किया जाएगा तथा प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिलाया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के सभी अधिकारी अपने कार्यों का भली-भांति निर्वहन करें, किसी भी कार्य में अनावश्यक विलम्ब न करें। सभी कार्यों को समयसीमा के भीतर पूर्ण करें। यदि कोई व्यक्ति किसी योजना के लिए अपात्र है तो उसकी अपात्रता का कारण लिखित रुप से उस व्यक्ति को दें ताकि वह अनावश्यक यहां-वहां न भटके। इस दौरान एडीएम एफआर अंकुर श्रीवास्तव व डीआईओ मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *