नवागंतुक जिलाधिकारी ने पहले दिन अधिकारियों को अपडेट रहने के दिये निर्देश

ललितपुर। नवागंतुक जिलाधिकारी अमनदीप डुली ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त आज अपने प्रथम कार्य दिवस पर प्रशासनिक सक्रियता और जनसमर्पित दृष्टिकोण का परिचय देते हुए अपने कार्यालय कक्ष में जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने दूरदराज से आये नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनता की शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसके लिए सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में निर्धारित समय में जनसुनवाई करें। उन्होंने फरियादियों को अपने पास बिठाकर उनकी समस्याओं को सुना और उनके शिकायती पत्रों को सम्बंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोई भी फरियादी मायूस होकर न लौटे, यदि उसकी समस्या वास्तविक है तो निस्तारण होना ही चाहिए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने एक-एक कर कलैक्ट्रेट भवन के सभी कक्षों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्रत्येक कक्ष में साफ-सफाई, पत्रावलियों का रखरखाव और जनशिकायतों के निस्तारण की स्थिति को देखा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे प्रतिदिन कार्यालय में नियम समय में उपस्थित रहकर जनसुनवाई करें और विभाग में आने वाले फरियादियों को बैठाकर उन्हें सुने और यथासम्भव निस्तारण सुनिश्चित करायें। उन्होंने सभी पटल प्रभारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित रहकर पत्रावलियों को उद्यतन रखने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कार्यालयीय अनुशासन, समयपालन एवं कार्य संस्कृति में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, उन्होंने कहा कि प्रशासन की भूमिका जनता और शासन के बीच सेतु के रुप में होती है, अत: हर अधिकारी को संवेदनशील, जबावदेह एवं पारदर्शी बनकर कार्य करना होगा। इस दौरान एडीएम एफआर अंकुर श्रीवास्तव, एडीएम नमामि गंगे राजेश कुमार श्रीवास्तव, एडीएम न्यायिक अशोक कुमार यादव, डीआईओ सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।