प्रयागराज एक्सप्रेस से यात्री का मोबाइल फोन चोरी

ललितपुर। मध्य प्रदेश के जिला रायसेन के थाना मण्डीद्वीप के पोस्ट दाहोद अंतर्गत ग्राम पड़ोनिया निवासी विनोद कुमार साहू पुत्र रामनारायण साहू ने जीआरपी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 9 जुलाई 2025 को वह ट्रेन संख्या 14116 डा.अम्बेड़कर नगर एक्सप्रेस के जनरल कोच में प्रयागराज से संत हिरदाराम नगर की यात्रा कर रहा था। यात्रा के दौरान उसने अपने मोबाइल फोन को चार्जिंग में लगाकर बैग में रख दिया। जब ट्रेन ललितपुर रेलवे स्टेशन पर आकर रूकी तो वह पानी लेने के लिए स्टेशन परिसर में चला गया और वापस आकर देखा तो उसका बैग में रखा मोबाइल फोन नहीं था, उसने मोबाइल की काफी खोजबीन की, लेकिन नहीं मिला। पीडि़त ने बताया कि मोबाइल के कवर में 1300 रुपये की नकदी थी और फोन की कीमत करीब 14 हजार रुपये थी। जीआरपी पुलिस ने यात्री की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 (सी) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।