उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
बुरी नीयत से छेड़छाड़ करने का महिला ने लगाया आरोप

ललितपुर। थाना बानपुर अंतर्गत एक गांव में रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि बीती 22 जुलाई की रात करीब 10 बजे वह अपने घर में अकेली थी, तभी गांव में रहने वाला राजेश पुत्र चैने कुशवाहा उसके घर में घुस आया और बुरी नीयत से उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। चीखने-चिल्लाने पर उसकी आवाज सुनकर जब उसकी सास व जेठ बचाव करने पहुंचे तो राजेश ने उसके साथ गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये अपने घर की ओर भाग गया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर राजेश के खिलाफ 333, 74, 352, 351 (3) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।